अंविता ने अपने दूसरे ही पेशेवर टूर्नामेंट में खिताब जीता

3806070-0

बेंगलुरू, 20 जून (भाषा) अंविता नरेंद्र ने अपने दूसरे ही पेशेवर टूर्नामेंट में खेलते हुए गुरुवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर के आठवें चरण का खिताब सात शॉट की बढ़त के साथ जीता।

न्यू जर्सी में जन्मीं अंविता पिछले हफ्ते अपने पदार्पण टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहीं थी। उन्होंने यहां अंतिम दौर में दो अंडर 68 के स्कोर से कुल आठ अंडर 202 का स्कोर बनाया।

अंविता ने एमेच्योर खिलाड़ी लावन्या जेडोन को पछाड़ा जो अंतिम दौर में 73 के स्कोर से कुल एक अंडर 209 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहीं।

अंविता की तरह की अपना दूसरा पेशेवर टूर्नामेंट खेल रहीं विधात्री उर्स ने 68 के दिन के संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। उनका कुल स्कोर पार 210 रहा।

ऑर्डर ऑफ मेरिट 2023 विजेता स्नेहा सिंह (74) ने छह ओवर 216 के कुल स्कोर से छठा स्थान हासिल किया जबकि पिछले हफ्ते खिताब जीतने वाली गौरिका बिश्नोई (70) और स्निग्धा गोस्वामी (74) संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहीं।

अमनदीप द्राल (69), ज्वान्वी वालिया (70), अग्रिमा मनराल (71) और रिया झा (74), संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहे।