अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कामकाज संभाला

1200-675-21683895-thumbnail-16x9-shah

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार कामकाज संभाल लिया।

वह 2019 से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

मंत्रालय में प्रभार संभालने से पहले शाह ने चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया और देश की सेवा करते हुए जान न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

शाह (59) लोकसभा चुनाव में गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

शाह सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।