एलाइड ब्लेंडर्स के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन मिला 51 प्रतिशत अभिदान

pic

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के पहले दिन मंगलवार को 51 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1,500 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 3,93,71,669 शेयर के मुकाबले 2,01,69,680 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 87 प्रतिशत, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) खंड को 63 प्रतिशत अभिदान मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को दो प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

निर्गम 27 जून को बंद होगा।