अल्काराज ने क्वींस क्लब के पहले दौर में जीत के साथ ग्रासकोर्ट सत्र का आगाज किया

carlos-alcaraz-1718729420502-600x340

लंदन , 19 जून ( एपी ) स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने क्वींस क्लब में पहले मैच में फ्रांसिस्को सेरूंडोलो को 6 . 1, 7 . 5 से हराकर ग्रासकोर्ट सत्र का जीत के साथ आगाज किया जबकि एंडी मर्रे ने टूर स्तर पर 1000वां मैच जीता ।

फ्रेंच ओपन खिताब विजेता अल्काराज का ग्रासकोर्ट पर जीत का अभियान 13 मैचों का हो गया है ।

उन्होंने पिछले साल क्वींस क्लब खिताब जीतने के बाद विम्बलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया । अब उनका सामना जैक ड्रेपर से होगा ।

वहीं पांच बार के चैम्पियन मर्रे ने अलेक्जेइ पोपिरिन को 6 . 3, 3 . 6, 6 . 3 से मात दी । दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर को लोरेंजो मुसेत्ती ने 1 . 6, 6 . 4, 6 . 2 से हराया ।

टेलर फ्रिट्ज, टॉमी पॉल और सेबेस्टियन कोरडा भी दूसरे दौर में पहुंच गए ।