चीजों को सरल बनाए रखकर इंग्लैंड को मुश्किल में डालने की रणनीति बनाई थी: अक्षर

axar_patel_main_0

जॉर्जटाउन (गयाना), 28 जून (भाषा) भारत की टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने कहा कि कुछ खास करने के बजाय चीजों को सरल बनाए रखने से उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने में मदद मिली।

अक्षर ने पावर प्ले में भी गेंदबाजी की और 23 रन देकर तीन विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी से भारत ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड को 103 रन पर आउट कर दिया था।

अक्षर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘निश्चित रूप से पावर प्ले में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है लेकिन जब आपको पता होता है कि विकेट से मदद मिल रही हो तो तब मैंने सोचा कि कुछ खास करने के बजाय चीजों को सरल बनाए रखने से मेरे लिए काम आसान हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ड्रेसिंग रूम में भी बात की थी कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। मैं जानता था कि बल्लेबाज मुझ पर हावी होने की कोशिश करेंगे। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और ऐसे में शॉट मारना आसान नहीं था।’’

अक्षर ने कहा,‘‘इसलिए मेरी रणनीति उनके लिए मुश्किलें पैदा करना था। उन्हें कुछ गलत शॉट खेलने के लिए मजबूर करना था और पहली गेंद से ही ऐसा हुआ। यही मेरी रणनीति थी।’’