अकासा एयर की दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान को ‘सुरक्षा अलर्ट’ के कारण अहमदाबाद ले जाया गया

मुंबई, किफायती सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एयरलाइन अकासा एयर ने सोमवार को कहा कि उसकी दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान का मार्ग ‘सुरक्षा अलर्ट’’ मिलने के बाद अहमदाबाद की ओर परिवर्तित कर दिया गया है।

अकासा एयर ने एक बयान में कहा कि विमान के कैप्टन ने सभी आवश्यक आपात प्रक्रियाओं का पालन किया और सोमवार को सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित विमान उतारा।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘तीन जून को दिल्ली से मुंबई जा रही अकासा एयर की उड़ान क्यूपी 1719 को सुरक्षा अलर्ट मिला। निर्धारित सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाओं के अनुसार विमान का मार्ग अहमदाबाद की ओर परिवर्तित किया गया है।’’

उसने बताया कि विमान में 186 यात्री, एक शिशु और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और ‘‘अकासा एयर जमीनी स्तर पर सभी सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है।’’