अजित पवार ने लोकसभा चुनाव में राकांपा के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक

ajit-

मुंबई, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव परिणामों और उसमें पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए अपनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।

यह बैठक दक्षिण मुंबई में उनके सरकारी आवास देवगिरी में हुई।

पवार की राकांपा ने राज्य की चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह केवल एक ही सीट रायगढ़ पर जीत हासिल कर सकी।

बैठक में राकांपा अध्यक्ष अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के अलावा वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, दिलीप वल्से पाटिल और धनंजय मुंडे भी शामिल हुए।

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा सीट पर राकांपा (एसपी) की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से डेढ़ लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गईं।

अजित पवार पिछले साल जुलाई में कुछ अन्य विधायकों के साथ राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना में शामिल हो गए थे, जिसके कारण उनके चाचा शरद पवार द्वारा गठित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी।