एयर इंडिया एक्सप्रेस लागत पक्ष पर देगी ध्यान

air-india_large_1356_153

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बुधवार को कहा कि एयरलाइन 2024-25 में लागत पक्ष और बदलाव योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।

सिंह ने कहा, ‘‘….लागत पक्ष पर अधिक ध्यान दे रहे हैं…’’

टाटा समूह अपने विमानन व्यवसाय को मजबूत करने के लिए एआईएस कनेक्ट (पूर्व नाम एयरएशिया इंडिया) का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ और विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय कर रही है।

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की लंबी दूरी की उड़ानों और घरेलू छोटी दूरी की उड़ानों के बीच ‘क्रॉस फीड’ होगी और इसमें पर्याप्त वृद्धि होने वाली है।

सिंह ने कहा कि नेटवर्क और नए बेड़े के आने से राजस्व तथा लागत पक्ष में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

राष्ट्रीय राजधानी में ‘सीएपीए इंडिया एविएशन समिट’ 2024 में सिंह ने कहा कि अगले पांच वर्षों के लिए उन्हें द्विपक्षीय उड़ान अधिकारों का कोई मुद्दा इसके विकास को प्रभावित करते हुए नहीं दिखता है।

इस सम्मेलन में द्विपक्षीय अधिकारों पर एयर इंडिया प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने कहा कि इसमें व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए।