एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी संगठन ने ‘चार्ज-शीट’ भेजे जाने पर नाराजगी जताई

मुंबई, 10 जून (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों के एक संगठन ने दावा किया है कि एयरलाइन ने पिछले महीने बीमार होने की सूचना देने पर चालक दल के 200 सदस्यों के खिलाफ आरोप-पत्र (चार्ज शीट) जारी किया है। कर्मचारियों के अचानक छुट्टी पर चले जाने से एयरलाइन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ ने चालक दल के सदस्यों के खिलाफ एयरलाइन के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित श्रम व्यवहार करार दिया है।

कर्मचारी संघ ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रमुख आलोक सिंह को रविवार को लिखे पत्र में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एयरलाइन प्रबंधन की ऐसी कार्रवाई कंपनी और उसके यात्रियों के हितों के लिए हानिकारक हो सकती है।

इस पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से अबतक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

कर्मचारी संगठन से जुड़े सूत्रों ने कहा कि पांच जून को चालक दल के लगभग 200 सदस्यों को प्रबंधन ने आरोप-पत्र भेजा था जिसमें जवाब दाखिल करने के लिए 72 घंटे की समयसीमा दी गई थी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के लगभग 200 सदस्य एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में सात मई को हड़ताल पर चले गए थे। इससे एयरलाइन को कई दिन तक अपनी सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं।