एयर कनाडा टोरंटो से मुंबई के लिए संचालित करेगी सीधी उड़ान सेवा

मुंबई, चार जून (भाषा) एयर कनाडा ने टोरंटो से मुंबई के लिए एक सीधी उड़ान सेवा और लंदन हीथ्रो होते हुए कैलगरी से दिल्ली के लिए उड़ान सेवा संचालित करने की मंगलवार को घोषणा की।

इस विस्तार से कनाडा की एयरलाइनों की भारत से साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 25 हो जाएगी।

एयरलाइन ने बयान में कहा, एयर कनाडा इन सर्दियों में कनाडा से भारत के लिए 25 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगा, जिसमें प्रत्येक सप्ताह कुल 7,400 सीट उपलब्ध होंगी। इसमें टोरंटो से दिल्ली और मुंबई के लिए 11 साप्ताहिक उड़ानें, मॉन्ट्रियल से दिल्ली के लिए दैनिक उड़ानें और लंदन हीथ्रो होती हुई पश्चिमी कनाडा से दिल्ली के लिए दैनिक उड़ानें शामिल हैं।

एयर कनाडा के कार्यकारी उपाध्यक्ष (राजस्व व नेटवर्क योजना) मार्क गैलार्डो ने कहा, ‘‘ भारत एयर कनाडा के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जो हमारे दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक तथा बढ़ते पारिवारिक व व्यापारिक संबंधों को दर्शाता है। हम दिवाली के त्यौहार के समय अपने केंद्रों पर मुंबई और दिल्ली तक अपने नेटवर्क का विस्तार करने को लेकर खुश हैं…’’