अडाणी समूह के शेयरों में तेजी, अडाणी पावर 16 प्रतिशत चढ़ा

adani-stocks-rally-up-to-10-ahead-of-sc-verdict-on-hindenburg-case-adani--energy-solutions---adani-035929616-16x9

नयी दिल्ली, अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को तेजी आई।

शेयर बाजार में भारी उछाल के बीच अडाणी पावर के शेयर में करीब 16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। इससे समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 19.42 लाख करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई पर अडाणी पावर का शेयर 15.64 प्रतिशत चढ़ गया। अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 10.25 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 8.84 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 7.77 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 6.86 प्रतिशत और अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 6.39 प्रतिशत की तेजी आई।

एनडीटीवी का शेयर 6.15 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का 5.72 प्रतिशत, एसीसी का 5.16 प्रतिशत और अडाणी विल्मर का शेयर 3.51 प्रतिशत चढ़ गया।

कारोबार के अंत में समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 19,42,712.91 करोड़ रुपये रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले तीन साल में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733.20 अंक यानी 3.25 प्रतिशत उछलकर अबतक के सर्वोच्च स्तर 23,263.90 अंक पर बंद हुआ।

कई ‘एग्जिट पोल’ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया गया है।

लोकसभा चुनाव के परिणाम चार जून को आएंगे।