आम आदमी पार्टी आज अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेगी

aam-aadmi-party_large_1254_153

नई दिल्ली,  आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आज शाम को अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेगी।

पार्टी ने कहा, ‘‘बैठक सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर होगी।’’

राष्ट्रीय राजधानी में आप-कांग्रेस गठबंधन की हार के बाद यह इस तरह की पहली पार्टी बैठक है।

आबकारी घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत अवधि समाप्त होने के बाद रविवार को आत्मसमर्पण करने से पहले संसदीय मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता थी और विधायकों को जिम्मदारियां सौंपी थीं।