आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में शुक्रवार को पार्टी से निलंबित कर दिया।

वहीं त्यागी ने दावा किया कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई ‘‘सच बोलने’’ के कारण की गई है।

आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा,‘‘ हमारे संज्ञान में आया है कि आप लोकसभा चुनाव 2024 में दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित रहने तक आपकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित करने का निर्णय किया है।’’

इस पर त्यागी ने अपनी प्रतिकिया में आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा ‘‘क्या पार्टी में सत्य बोलना पार्टी विरोधी बात है ?’’

त्यागी ने राय के पत्र को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा कि ‘‘पार्टी के मूल आर्दशों को नष्ट करना पार्टी विरोधी है।

उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन का स्पष्ट संदर्भ दिया और राय को टैग करते हुए कहा, ‘‘जिन लोगों के खिलाफ लोगों ने आपको चुना था उनके लिए वोट मांगना पार्टी विरोधी है।’’