खुले बाजार लेनदेन के जरिये एम्फैसिस के 7,000 करोड़ रुपये के 3.3 करोड़ शेयर बेचे गए

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) एम्फैसिस के करीब 3.35 करोड़ शेयर सोमवार को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे के तहत एनएसई पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये बेचे गए।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी का शेयर दिन में कारोबार में 4.82 प्रतिशत गिरकर 2,352.60 रुपये पर आ गया। बाद में यह कुछ सुधार के साथ 2,398 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से करीब तीन प्रतिशत कम है।

हालांकि, शेयरों के क्रेता तथा विक्रेता का पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती खबरों के अनुसार अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोपको विक्रेता हो सकती है।

मार्च 2024 तक बीसीपी टोपको-IX प्राइवेट लिमिटेड के पास एम्फैसिस में 55.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 3.35 करोड़ शेयरों का 2,379.75 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कारोबार हुआ। इससे कुल राशि 7,000 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है।