टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 2010 में टेलीकास्ट हुए सीजन 4 से सलमान खान लगातार इसे होस्ट कर रहे हैं। जिस वक्त सलमान ने इस शो की होस्टिंग शुरू की थी, वह फीस के तौर पर हर एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते थे।
इसके बाद ‘बिग बॉस’ के नये नये सीजन आते रहे और हर नये सीजन के साथ सलमान खान की फीस में भी इजाफा होता चला गया। खबरों की मानें तो 2022 के बाद से बिग बॉस के प्रत्येक सीज़न के लिए 1000 करोड़ की फीस चार्ज कर रहे हैं।
हालांकि दो साल पहले सलमान ने शो में अपनी फीस के बारे में फैल रही अटकलों का मज़ाक उड़ाते हुए ऐसे सभी आकड़ों को खारिज कर दिया था।
हो सकता है कि इन खबरों को खारिज करने के पीछे सलमान खान की अपनी कुछ वित्तीय मजबूरियां रही हों लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि आज वे टीवी के सबसे पॉपुलर और महंगे होस्ट हैं।
सलमान के बारे में अक्सर कहा जाता है कि उनका हाथ जिस किसी के सिर पर हो, उसकी किस्मत बदलते देर नहीं लगती। कैटरीना, सोनाक्षी, जरीन खान, डैजी शाह, पुलकित सम्राट, हिमेश रेशमियां, जैसी तमाम जानी मानी शख्सियतों के कैरियर को संवारने में सलमान का जो योगदान रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है।
कोई माने या न माने लेकिन यह बिलकुल सच है कि सलमान की वजह से कई एक्टर्स और फिल्म मेकर इस इंडस्ट्री में स्थापित हुए हैं। सलमान ने अब तक बहुत से लोगों का कैरियर चमकाया है।
3 दशक से भी ज्यादा के कैरियर में, अब तक 96 से अधिक फिल्में कर चुके सलमान खान, अपनी हिट फिल्मों के जरिये खान एक्टर्स तिकड़ी के सिरमोर बनें हुए थे।
लेकिन 2023 में लगातार तीन हिट के बाद शाहरूख ने सलमान को नीचे धकेलते हुए उनकी पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है। पिछले कुछ समय से सलमान की फिल्में बॉलीवुड के दूसरे बड़े स्टार्स की फिल्मों जितनी बड़ी ओपनिंग नहीं ले पा रही है।
हालांकि उनकी फिल्में आज भी बड़ी आसानी के साथ 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेती हैं लेकिन सलमान खान की फिल्मों की लागत इतनी अधिक होती है जिसके चलते 100-150 करोड़ की कमाई कर लेने के बावजूद उनकी फिल्म फ्लॉप ही कहलाती है।
इस वजह से सलमान अब अपनी फिल्मों का कंटेंट सुधारने के साथ ही साथ फिल्मों की लागत कम रखना चाहते हैं। इस सिलसिले में हाल ही में सलमान ने अपनी फीस में 50 प्रतिशत कटौती का एलान किया है।
ऑडियंस की समझदार नस्ल आ जाने के बाद खान एक्टर्स में सलमान को सबसे ज्यादा नुक्सान भुगतना पड़ा है। इसलिए वो अच्छी तरह समझ चुके हैं कि आज की ऑडियंस को कॉमर्शियल सिनेमा की उतनी जरूरत नहीं जितनी अच्छे कंटेंट की है।
सलमान इस राय से भी इत्तफाक रखते हैं कि जब फिल्म की लागत अधिक और कमाई कम होगी तो उसे बॉक्स ऑफिस की भाषा में फ्लॉप ही कहा जाएगा। यही वजह है कि कमाई के मामले में नंबर वन रहे सलमान ने अपनी प्राइजमें कटौती का फैसला लिया है।