वार्डविजार्ड इनोवेशन की इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री अप्रैल 2024 में दो गुना होकर 1,071 इकाई

Ola_S1_X_1_790d40fe66

नयी दिल्ली, वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री अप्रैल 2024 में दो गुना होकर 1,071 इकाई रही।

बयान के अनुसार, अप्रैल 2023 में 455 इकाई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए थे।

कंपनी ‘जॉय ई-बाइक’ और ‘जॉय ई-रिक’ ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है।

वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यतिन गुप्ते ने कहा, ‘‘ नए वित्त वर्ष की यह सकारात्मक शुरुआत आगामी वर्ष को सफल बनाने का वादा करती है।’’