नयी दिल्ली, 30 मई ( भाषा ) नौवें टी20 विश्व कप से पहले पीटीआई ने अब तक ताबड़तोड़ क्रिकेट के इस महासमर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की सूची तैयार की है ।
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :
1. विराट कोहली ( 1141 रन ) : किंग कोहली के सिवाय कौन नंबर वन हो सकता है । अब तक पांच सत्रों में वह एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं । दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता उन्हें टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार करती है ।
उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप में 319 रन बनाये जो एक रिकॉर्ड है । इसके अलावा 2016 में 296 रन बनाये ।
2. महेला जयवर्धने (1016 रन ) : अब क्रिकेट से विदा ले चुके जयवर्धने पूर्व चैम्पियन श्रीलंका की सफलता की कुंजी रहे । उन्हें पांचों सत्रों में अच्छे रन बनाये ।
3 . क्रिस गेल (965 रन ) : क्रिकेट के इतिहास के सबसे मनोरंजक बल्लेबाजों में से एक गेल टी20 क्रिकेट में सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माने जाते हैं । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले चुके गेल का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन उन्हें दर्शकों का चहेता बनाता है । वह 2012 में वेस्टइंडीज की खिताबी जीत के सूत्रधार थे ।
4 . रोहित शर्मा ( 963 रन ) : मौजूदा भारतीय कप्तान ने पारी की शुरूआत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है । बड़ी पारियां बनाने और शीर्ष क्रम को स्थिरता देने की उनकी काबिलियत भारत की सफलता के लिये अहम है । उन्होंने सभी सत्रों में खेलकर 963 रन बनाये जिनमें 91 चौके जड़े ।
5 . तिलकरत्ने दिलशान ( 897 रन ) : 2009 विश्व कप में सर्वाधिक 317 रन बनाने वाले दिलशान आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर रहे हैं । अब खेल से विदा ले चुके दिलशान श्रीलंका की बल्लेबाजी की धुरी रहे हैं ।
सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज :
1 . जोस बटलर ( 144 . 48 ) : दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक बटलर की ताकत तेजी से रन बनाना है । यही वजह है कि टी20 विश्व कप में उनका स्ट्राइक रेट सर्वाधिक है । उन्होंने 27 मैचों में 799 रन बनाये हैं ।
2 . एबी डिविलियर्स (142 . 75 ) : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट शानदार रहा है । दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने 29 पारियों में 717 रन बनाये हैं जिसमें 51 चौके और 30 छक्के शामिल हैं ।
3 . क्रिस गेल (142 . 75 ) : गेल की बेखौफ बल्लेबाजी और आत्मविश्वास उन्हें किसी भी गेंदबाज के लिये आतंक का पर्याय बनाने के लिये काफी है । विश्व कप में दो शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज गेल ने उन दोनों मैचों में भी टीम को जीत दिलाई ।
4 . महेला जयवर्धने (134 . 74 ) : जयवर्धने का औसत 39.07 रहा और स्ट्राइक रेट 134 . 74 रहा है । यह तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता की बानगी देता है ।
5 . डेविड वॉर्नर ( 133 . 22 ) : वॉर्नर की आक्रामक बल्लेबाजी एक बार फिर आस्ट्रेलिया के लिये अहम होगी । तेजी से रन बनाने के कारण वह टी20 विश्व कप के आकर्षक बल्लेबाजों में से है ।