कीव, 15 मई (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रूस की ओर से जारी हालिया हमलों के कारण अपनी आगामी सभी विदेश यात्राएं स्थगित कर दी हैं। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई।
राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर कहा कि जेलेंस्की ने ‘‘आगामी दिनों के लिए निर्धारित’’ अपनी सभी विदेश यात्राओं को रद्द कर दिया है।
जेलेंस्की ने अपनी टीम को इन यात्रायों को पुनर्निर्धारित करने का निर्देश दिया है।
घोषणा में कहा गया, ‘‘हमारी बात को समझने के लिए हम अपने सहयोगियों के आभारी हैं।’’
इस सप्ताह के अंत में जेलेंस्की के स्पेन और शायद पुर्तगाल की यात्रा पर जाने की उम्मीद थी।