चेलसी से हारकर टोटेनहम की चैम्पियंस लीग की उम्मीदों को झटका

GettyImages

लंदन, चेलसी के हाथों 2 . 0 से मिली हार के साथ टोटेनहम की चैम्पियंस लीग फुटबॉल के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा ।

प्रीमियर लीग में टोटेनहम की यह चार दिन में दूसरी हार थी । उसे आर्सनल ने रविवार को 3 . 2 से हराया था ।

इंग्लैंड को अगले सत्र में चैम्पियंस लीग में चार ही कोटा स्थान मिलेंगे । टोटेनहम तालिका में पांचवें स्थान पर है और चौथे स्थान पर काबिज एस्टोन विला उससे सात अंक आगे है ।