संदेशखालि में दोषियों को बचाने के लिए प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे टीएमसी के ‘गुंडे’ : मोदी

modi8

बैरकपुर/हुगली (पश्चिम बंगाल), 12 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर ‘वोट बैंक’ की राजनीति का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के ‘गुंडे’ दोषियों को बचाने के लिए संदेशखालि की प्रताड़ित महिलाओं को धमकी दे रहे हैं।

संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप सामने आने के बाद पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है।

मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर और फिर हुगली में एक के बाद एक चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन में राज्य में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘जब तक मोदी है, कोई भी सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) को रद्द नहीं कर सकता।’’

राहुल गांधी का नाम लिये बिना उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को देशभर में अपने ‘शहजादे’ की उम्र से भी कम सीट मिलेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 53 साल के हैं।

बैरकपुर की रैली में उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने देखा है कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखालि की बहनों और माताओं के साथ क्या किया। टीएमसी के गुंडे अब संदेशखालि में महिलाओं को धमकी दे रहे हैं, क्योंकि मुख्य अपराधी का नाम शाहजहां शेख है। टीएमसी संदेशखालि के दोषियों को कानूनी कार्रवाई से बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। टीएमसी से डरना नहीं है।’’

हुगली में अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘टीएमसी संदेशखालि में हर हथकंडा अपना रही है, लेकिन संदेशखालि के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।’’

उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर सामने आए कई कथित वीडियो की पृष्ठभूमि में आई, जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा के एक स्थानीय नेता ने संदेशखालि की कई महिलाओं से सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए जिन्हें बाद में टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों के रूप में पेश किया गया।

हालांकि, प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर उन वीडियो का जिक्र नहीं किया।

पीटीआई-भाषा उन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है, जिनसे पिछले कुछ दिनों से राज्य में राजनीतिक विवाद उबाल पर है।

यह दावा करते हुए कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में बंगाल भ्रष्टाचार का केंद्र और ‘बम बनाने का कुटीर उद्योग’ बन गया है, मोदी ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने वोट बैंक की राजनीति के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जहां हर घर में पानी की बात करता है, वहीं तृणमूल कांग्रेस हर घर में बम की बात करती है।’’

मुर्शिदाबाद जिले से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर की हालिया टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा कि वे हिंदुओं को भागीरथी नदी में फेंक देंगे… उनमें यह सब कहने और करने की हिम्मत कहां से आती है?’’

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) के एक उम्मीदवार द्वारा की गई ‘वोट जिहाद’ वाली टिप्पणी का ‘समर्थन’ करने के लिए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन और कांग्रेस की भी आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन और तृणमूल कांग्रेस ने अपनी तुष्टीकरण की नीति के आगे पूरी तरह आत्मसमर्पण कर दिया है। वे भाजपा के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ में शामिल होने को तैयार हैं।’’

बंगाल में सीएए का विरोध करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा, “वोट बैंक की राजनीति ने सीएए जैसे कानून को खलनायक के रूप में प्रस्तुत किया है, जो मानवता की रक्षा करता है। सीएए पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है। यह किसी की नागरिकता नहीं छीनता है। लेकिन कांग्रेस-टीएमसी जैसी पार्टियों ने इसे अपने झूठ के रंग से रंग दिया है।’’

राज्य के मतुआ समुदाय को साधने के प्रयास के तहत उन्होंने कहा, “जब तक मोदी यहां हैं, कोई भी सीएए कानून को रद्द नहीं कर सकता है।’’ मतुआ समुदाय को सीएए से सबसे अधिक लाभ होने की उम्मीद है।

बाद में हुगली में एक अन्य रैली में मोदी ने दावा किया, ‘‘इस बार कांग्रेस को अपने शहजादे (राहुल गांधी) की उम्र से भी कम सीट मिलेंगी।’’

पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री ने एक रैली में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ‘हाफ सेंचुरी’ भी नहीं लगा पाएगी और उसकी सीट की संख्या अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर पर रहेगी।

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस और उसके अन्य घटक हार को भांपते हुए अलग-अलग बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर बना तो इनकी नींद उड़ गई है। इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया हुआ है। अरे, 500 साल तक जिस राम मंदिर के लिए हम सभी के पूर्वजों ने संघर्ष किया, उनकी आत्मा आपके ये कारनामे देख रही है। टीएमसी, कांग्रेस वालों, कम से कम पूर्वजों के त्याग, तपस्या और बलिदान… उसका तो अपमान मत करो। भगवान राम का बहिष्कार, ये बंगाल की संस्कृति नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि भाजपा-नीत राजग 400 से ज्यादा सीट का आंकड़ा पार कर लेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘चार सौ से अधिक सीट अब नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र का संकल्प है। न ही टीएमसी सरकार बना सकती है; विरोध में भी वह कुछ नहीं कर सकती। कांग्रेस और वाम दल भी सरकार नहीं बना पा रहे हैं। केवल भाजपा-नीत राजग ही आपको स्थिर और मजबूत सरकार दे सकती है।’’

मोदी ने राज्य के लोगों को पांच गारंटी भी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकता। एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को कोई नहीं छू सकेगा। रामनवमी मनाने से आपको कोई नहीं रोक सकता। राम मंदिर पर उच्चतम न्यायालय का फैसला रद्द नहीं होगा। सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता।’’

भ्रष्टाचार और घोटालों के विभिन्न मुद्दों को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के भर्ती माफिया ने बंगाल के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भर्तियों में जो भ्रष्टाचार हुआ है, वह निंदनीय है। मुख्यमंत्री के विश्वस्त सिपहसालार भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आरोप में जेल में हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि टीएमसी को सबक सिखाया जाएगा और बंगाल के लोगों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘देशवासी मेरे उत्तराधिकारी हैं और मैं उनके लिए विकसित भारत छोड़ना चाहता हूं। इसकी तुलना टीएमसी जैसी अन्य पार्टियों से करें तो वे आपको लूटना चाहते हैं और अपने उत्तराधिकारियों के लिए महल बनाना चाहते हैं।’’