‘स्कैम’ का तीसरा सीजन सुब्रत रॉय के जीवन पर होगा आधारित

subrart-rai

मुंबई,  फिल्मकार हंसल मेहता की सीरिज ‘स्कैम’ का तीसरा सीजन उद्योगपति सुब्रत रॉय के जीवन पर आधारित होगी।

इस सीरिज का नाम ‘स्कैम 2010- द सुब्रत रॉय सागा’ होगा। इसकी कहानी तमाल बंद्योपाध्याय की किताब ‘सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी’ पर आधारित होगी।

ओटीटी मंच सोनी लिव की इस सीरीज का निर्माण स्टूडियो नेक्स्ट और अप्लॉज एंटरटेनमेंट मिलकर करेंगे। मेहता इसके निर्देशक होंगे।

निर्माताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ ‘स्कैम 2010’ रॉय के जमीन से आसमान तक पहुंचने की कहानी है। 2000 के दशक की शुरुआत में रॉय पर ‘चिट-फंड’ हेरफेर और फर्जी निवेशकों के आरोप लगे जिसके बाद 2014 में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। करीब 25,000 करोड़ रुपये अब भी सरकारी अधिकारियों के पास पड़े हैं…’’

मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘स्कैम’ मेरे लिए सिर्फ एक ‘फ्रेंचाइजी’ नहीं है। यह हमारे समय की दास्तां है। मैं इस कहानी को पेश करने के लिए अप्लॉज और सोनी लिव के साथ फिर से सहयोग करके खुश हूं।’’

इसके पहले दो सीजन ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ और ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ हैं।

मेहता ने अभी तक आगामी सीरिज के लिए कलाकारों की घोषणा नहीं की है।