टंडन चोटिल हुए, स्क्वाश विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबले के बीच से हटे

0e2e81e73931972467816070c81d11de

काहिरा, भारत के रमित टंडन को रविवार को यहां स्क्वाश विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में चोटिल होने के कारण दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी मोहम्मद अलशोरबागी के खिलाफ मुकाबले के बीच से हटना पड़ा।

विश्व रैंकिंग में 36वें स्थान के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी टंडन दूसरे गेम में जब 3-4 से पीछे थे तब पिंडली की टीम के कारण उन्हें मैच के बीच से हटना पड़ा। पूर्व विश्व चैंपियन अलशोरबागी ने पहला गेम 11-8 से जीता था।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ टंडन का यह पहला मैच था।