नयी दिल्ली, सुभद्रा महाजन की फिल्म ‘सेकंड चांस’ को 58वें कालोर्वी वैरी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ‘प्रोक्सिमा कॉम्पिटिशन’ खंड में प्रदर्शित किया जाएगा।
फिल्म की कहानी सुभद्रा महाजन और पैन नलीन ने लिखी है। बतौर निर्देशक सुभद्रा की यह पहली फिल्म है।
‘सेकंड चांस’ फिल्म एक युवा महिला की कहानी है जो अपनी युवावस्था में बड़ा आघात झेलने के बाद हिमालय स्थित अपने घर लौट जाती है। वहां समय के साथ प्रकृति के बीच वह कुछ लोगों की मदद से दोबारा जीवन की ओर लौटती है।
फिल्म की शुटिंग हिमाचल प्रदेश में की गयी है। यह श्वेत-श्याम फिल्म अंग्रेजी, हिन्दी और कुलुई भाषा में उपलब्ध है।
फिल्म ‘सेकंड चांस’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाने वाली 12 फिल्मों में से एक है।
चेक गणराज्य के कार्लोवी वैरी में 28 जून से छह जुलाई तक इस फिल्म उत्सव का आयोजन किया जाएगा।