ओडिशा को कैद से आजाद कराने के लिए भाजपा को वोट दें : स्मृति ईरानी

भुवनेश्वर, 25 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ओडिशा के भविष्य को बीजू जनता दल (बीजद) की ‘‘कैद’’ से आजाद कराने के लिए लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया।

जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के कुजांग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा, ‘‘यह चर्चा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपनी बात कहने और अन्य से मिलने की आजादी नहीं है। पूरा बीजद नेतृत्व कैद में है। एक जून को कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) का बटन दबाकर इस बंधन से ओडिशा के भविष्य को आजाद करें।’’

उन्होंने ऐलान किया कि सत्ता में आने पर, भाजपा एक उड़िया मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी। ईरानी ने आरोप लगाया कि बीजद नेता 32,000 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले, 60,000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले में संलिप्त हैं और इन्हें चुनाव में टिकट देने को लेकर राज्य के सत्तारूढ़ दल की आलोचना की।

केंद्रीय मंत्री ने पूछा, ‘‘ओडिशा कब तक यह सब सहन करेगा।’’

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बीजद सरकार ने राज्य में भूमि, कोयला, रेत और खनन माफिया को संरक्षण दिया है। उन्होंने दावा कि ओडिशा के मंत्री, विधायक और तमिलनाडु से नियंत्रण कर रहे लोग राज्य के संसाधनों की लूट-खसोट कर रहे हैं।

उन्होंने रेखांकित किया कि इसके उलट, (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए एक जून को ‘कमल’ को वोट दें।’’

भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार की चाबी गुम होने के मुद्दे पर ईरानी ने पूछा, ‘‘चाबी कैसे गुम हो गई? चाबी गुम होने से जुड़े मामले पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट क्यों दबा दी गई?’’

उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रत्न भंडार के प्रबंधन में यदि कोई अनियमितता पाई गई तो मोदी सरकार उन्हें जवाबदेह ठहराएगी।

ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गुप्त रूप से बीजद का समर्थन करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के दौरान, ओडिशा को साल में केवल 5,000 करोड़ रुपये खनन राजस्व प्राप्त होता था, जो केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद बढ़ कर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया।’’