मुंबई, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, आईटी और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों में मुनाफावसूली हावी होने से शुक्रवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान एक समय स्थानीय शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गए थे।
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक इक्विटी बाजारों में कमजोरी से निवेशक धारणा प्रभावित हुई लेकिन विदेशी पूंजी की आवक फिर शुरू होने और कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता ने बाजार को समर्थन देने का काम किया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 7.65 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 75,410.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 218.46 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 75,636.50 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में पहली बार 23,000 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 58.75 अंक यानी 0.25 प्रतिशत चढ़कर 23,026.40 के अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच गया। लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में यह 10.55 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,957.10 अंक पर बंद हुआ।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थिर बंद हुए क्योंकि निवेशकों ने कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए किनारे रहना ही पसंद किया। इस सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन होने से भी निवेशक थोड़ा परहेज करते हुए दिखे।”
इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स ने कुल 1,404.45 अंक यानी 1.89 प्रतिशत की छलांग लगाई जबकि एनएसई निफ्टी 455.1 प्रतिशत यानी दो प्रतिशत चढ़ गया।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 5.05 लाख करोड़ डॉलर यानी 419.99 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5.01 लाख करोड़ डॉलर यानी 416 लाख करोड़ रुपये हो गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी धीरज रेली ने कहा, “चुनावी नतीजे आने से पहले निवेशकों के अपना रुख साफ करने से भी निफ्टी को इस मुकाम तक पहुंचने में मदद मिली।” चुनावों के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बढ़त रही।
इस बीच सेंसेक्स की सूची में विप्रो की जगह 24 जून से अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड को शामिल करने की घोषणा की गई है।
बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.20 प्रतिशत गिर गया जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.23 प्रतिशत की बढ़त रही।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की बिकवाली के बाद बृहस्पतिवार को एक बार फिर खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 4,670.95 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत गिरकर 80.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बृहस्पतिवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 1.6 प्रतिशत से अधिक की छलांग के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।