एसआईआई ने अफ्रीका को मलेरिया के टीके का निर्यात शुरू किया

maleria

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सोमवार को कहा कि उसने अफ्रीका को मलेरिया वैक्सीन ‘आर21/मैट्रिक्स-एम’ का निर्यात शुरू कर दिया है।

एसआईआई ने बयान में कहा कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और नोवावैक्स के मैट्रिक्स-एम एडजुवेंट के सहयोग से विकसित टीका – आर21/मैट्रिक्स-एम स्थानीय क्षेत्रों में मलेरिया के खिलाफ बच्चों के लिए दूसरी अधिकृत मलेरिया वैक्सीन है।

कंपनी ने बताया कि शुरुआती खेप मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) को भेजी जा रही है। इसके बाद आने वाले दिनों में दक्षिण सूडान और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो जैसे अन्य अफ्रीकी देशों को भी टीके भेजे जाएंगे।