पेरिस ओलंपिक में गोल्फ के पदार्पण में एक दूसरे के प्रेरणास्रोत होंगे शुभंकर और गगनजीत

paris-game2

नयी दिल्ली,  पेरिस ओलंपिक की तैयारी में जुटे शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर को उम्मीद है कि खेलों के सबसे बड़े महासमर में गोल्फ के पदार्पण पर वे एक दूसरे का दबाव और तनाव कम करने में सहायक साबित होंगे ।

शर्मा और भुल्लर अंतरराष्ट्रीय गोल्फ रैंकिंग में क्रमश: 47वें और 52वें स्थान पर हैं और एक अगस्त से शुरू हो रही ओलंपिक गोल्फ स्पर्धा के लिये शीर्ष 60 में होने की वजह से क्वालीफाई कर लेंगे ।

ये दोनों खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में शामिल हैं ।

बीजिंग में वोल्वो चाइना ओपन खेल रहे शर्मा ने कहा ,‘‘ टॉप्स भारत सरकार की बेहतरीन पहल है जिससे योग्य खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर खेलने का मौका मिलता है । गोल्फ काफी महंगा खेल है । मुझे अपने अनुभव के दम पर ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन का यकीन है ।’’

उन्होंने भुल्लर के बारे में कहा ,‘‘ गगन एक चैम्पियन गोल्फर है और मैं उसका काफी सम्मान करता हूं । उसमें जीत की ललक है और हम एक दूसरे के मददगार साबित होकर पेरिस में भारत का परचम लहरायेंगे ।’’

भुल्लर ने कहा ,‘‘ शुभंकर मुझसे काफी छोटा है लेकिन मैने उसके साथ खेला है । अपने पहले ओलंपिक को लेकर हम दोनों रोमांचित है । टॉप्स में शामिल होने के बाद मेरी तैयारियां और पुख्ता होंगी ।’’