श्रीभूमि एफसी और नीता फुटबॉल अकादमी खेलेंगी आईडब्ल्यूएल में

Untitled-design-1-800x500-1.jpg

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) श्रीभूमि एफसी और नीता फुटबॉल अकादमी को इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) 2 में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल करने के बाद आईडब्ल्यूएल में ‘प्रोमोट’ कर दिया गया।

श्रीभूमि ने मंगलवार को गोवा के मापुसा में दुलेर स्टेडियम में पुधुवाई यूनिकॉर्न्स पर 2-0 की जीत से आईडब्ल्यूएल 2 खिताब अपने नाम किया।

पांच टीम श्रीभूमि एफसी, नीता फुटबॉल अकादमी, गढ़वाल यूनाईटेड एफसी, पुधुवाई यूनिकॉर्न्स और एफसी टूएम अंतिम दिन लीग जीतने की दौड़ में बनी हुई थी।

लेकिन लीग के अंतिम दौर में श्रीभूमि और नीता फुटबॉल अकादमी ने 10-10 अंक हासिल किये। बेहतर रिकॉर्ड की बदौलत श्रीभूमि को विजेता घोषित किया गया।

नीता एफए ने अंतिम दिन एसएजी फुटबॉल अकादमी को हराया।