पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही एक्शन दृश्यों वाली फिल्मों में काम करूंगा : श्रेयस तलपड़े

shreyas-talpade

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने कहा कि जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक वह एक्शन पर आधारित फिल्म में काम करने से परहेज करेंगे। उन्हें पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने एंजियोप्लास्टी कराई थी।

इकबाल फिल्म में किरदार निभाने वाले अभिनेता तलपड़े 14 दिसंबर, 2023 को दिल का दौरा पड़ने के बाद अपने आवास पर गिर गये थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि एक सप्ताह बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

तलपड़े ने कहा कि वह फिलहाल चीजों को धीमी गति से कर रहे हैं और अपनी नवीनतम फिल्म “कर्तम भुगतम” की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

तलपड़े ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, ”अभी मेरा इलाज जारी है, इसलिए मुझे सावधानी बरतने की जरुरत है। मेरे डॉक्टर ने कहा है कि अभी तुम्हें पूरी तरह से ठीक होने में छह महीने और लगेंगे। इसलिए मैं अभी इंतजार करुंगा।”

उन्होंने कहा, ”मैं उस समय तक एक्शन दृश्यों वाली फिल्मों में काम नहीं कर सकूंगा।”

सोहम पी शाह द्वारा निर्देशित ‘कर्तम भुगतम’ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। यह 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।