वरिष्ठ वाम नेताओं ने मतदान किया, कहा- लोकतंत्र बचाना है

07031006033214GK_14MAHR11_1715694324_1715694324

नयी दिल्ली, के महासचिव सीताराम येचुरी, पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और प्रकाश करात तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा उन वामपंथी नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने शनिवार को दिल्ली में मतदान किया ।

वामपंथी नेताओं ने यह उम्मीद जताई कि इस चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत होगी।

दिल्ली के वसंत कुंज में अपना वोट डालने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा येचुरी ने कहा, ‘‘मैंने भारत के लिए अपने देश के लिए मतदान किया। मैंने लोकतंत्र, अपने देश की एकता और अपने संविधान के लिए मतदान किया। भारत के लोग जीतेंगे। इसलिए भारत जीतेगा।’’

उनका कहना था, ‘‘मैं यही आशा करता हूं, उम्मीद करता हूं और मुझे यकीन है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खुद भारत के प्रधानमंत्री, हर दिन केवल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करने के लिए बोलते हैं…निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना होगा। दुर्भाग्य से, वह ऐसा नहीं कर रहा है। लेकिन भारत के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।’’

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता और केरल के वायनाड से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली एनी राजा ने नयी दिल्ली संचार भवन में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव देश, लोगों और उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव है। इसलिए यह उस तरह से एक ऐतिहासिक चुनाव है… अब कुछ सीटें बची हैं, लेकिन उन निर्वाचन क्षेत्रों में मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे सभी ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए मतदान करें।’’

माकपा के पूर्व महासचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात ने मतदान के बाद कहा, ‘‘मैंने आज लोकतंत्र की रक्षा में और तानाशाही के खिलाफ मतदान किया क्योंकि यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है।”

वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने के लिए लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि उनके मतदान केंद्र पर ईवीएम कंट्रोल यूनिट की बैटरी खत्म हो गई थी।

दूसरी तरफ, निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केवल 15 मिनट के लिए रोका गया था और अब फिर से सुचारू रूप से जारी है।