नयी दिल्ली, पूंजी बाजार नियामक सेबी ने केयर रेटिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी केयर ईएसजी रेटिंग्स को पर्यावरण, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) को लेकर रेटिंग देने की मंजूरी दी है।
यह रेटिंग जिन्हें दी जाएगी, उन्हें टिकाऊ प्रदर्शन के मद्देनजर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
केयरएज समूह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दो मई, 2024 को सेबी (क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां) विनियमों के तहत पंजीकरण हासिल करने के बाद केयर ईएसजी रेटिंग्स लिमिटेड अपनी ईएसजी रेटिंग गतिविधि शुरू करेगी।
केयरएज के प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ मेहुल पंड्या ने कहा कि ईएसजी रेटिंग की मदद से व्यवसायों की टिकाऊ वृद्धि यात्रा को एक नया नजरिया मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि निवेशकों और हितधारकों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईएसजी-आधारित रिपोर्टिंग और प्रदर्शन पर नए नजरिये को अपनाया है।