रिलायंस पावर को मार्च तिमाही में 397 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा

relaince-power2

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) रिलायंस पावर लिमिटेड को मार्च तिमाही में 397.66 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी को यह घाटा मुख्य रूप से ईंधन की कीमत बढ़ने से हुआ।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी की कुल आमदनी हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,853.32 करोड़ रुपये थी।

खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी।

संपूर्ण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का घाटा बढ़कर 2,068.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 470.77 करोड़ रुपये था।