आरसीबी ने जरूरत पड़ने पर नतीजे देने की अपनी क्षमता दिखाई: मूडी

टॉम-मूडी

नयी दिल्ली,  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की लगातार पांचवीं जीत के बाद कहा कि टीम ने जब सबसे अधिक मायने रखता है तब प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता दिखाई है।

दस दिन पहले अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही आरसीबी की टीम ने लय हासिल करते हुए जोरदार वापसी की और उसके पास नॉक आउट में जगह बनाने का भी मौका है।

मूडी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘एक बार फिर आरसीबी ने जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता दिखाई जिससे दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले का मंच तैयार हो गया।’’

आरसीबी की टीम शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी जो प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है।

मूडी ने कहा, ‘‘यह वास्तव में पूरे आईपीएल का शानदार मुकाबला होगा। भारत और विश्व क्रिकेट में आपके पास क्रिकेट में दो महान नाम हैं – (महेंद्र सिंह) धोनी और (विराट) कोहली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों प्रभावशाली शख्सियत हैं, जहां भी वे गए हैं, एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं। और दिलचस्प बात यह है कि अंक तालिका पर अब भी कुछ भी हो सकता है।’’

पहले ही क्वालीफाई कर चुके कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर सात टीमें अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं।