भुवनेश्वर, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे क्रमश: 15 और 16 मई को ओडिशा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
ओडिशा के एआईसीसी प्रभारी अजय कुमार ने सोमवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि गांधी 15 मई को बालांगीर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
कुमार ने कहा कि वह अपराह्न करीब 11 बजे यहां भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर करीब साढ़े ग्यारह बजे जनसभा को संबोधित करने के लिए सीधे बालांगीर जाएंगे।
खरगे 16 मई को कंधमाल लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का उसी दिन भुवनेश्वर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश भी मंगलवार (14 मई) को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं।
मौजूदा चुनाव के दौरान गांधी की ओडिशा की यह दूसरी यात्रा होगी।
इससे पहले उन्होंने 28 अप्रैल को कटक जिले के सालेपुर से ओडिशा में कांग्रेस के लिए चुनाव अभियान शुरू किया था।
तीन मई को, राहुल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कोरापुट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायगढ़ जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया।