लंदन, भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 104 रन की मदद से ससेक्स ने डर्बीशर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप डिविजन दो मैच में पहली पारी में 111 रन की बढ़त बना ली है।
पुजारा ने अपनी नाबाद पारी में 167 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके मारे हैं। उन्होंने काउंटी सत्र के अपने तीसरे मैच में सत्र का पहला शतक जड़ा। उन्होंने ग्लॉस्टरशर के खिलाफ नाबाद 86 और 44 रन बनाए तथा लीसेस्टरशर के खिलाफ अपनी एकमात्र पारी में 38 रन का योगदान दिया।
शनिवार को डर्बी के काउंटी ग्राउंड में खेले गए मैच में डर्बीशर के पहली पारी के 246 रन के जवाब में ससेक्स ने पुजारा के शतक और टॉम हैन्स (58), टॉम अलसॉप (64) और जेम्स कोल्स (72) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 357 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की।
दिन का खेल खत्म होने पर जैक कार्सन पुजारा का साथ निभा रहे थे।