प्रधानमंत्री के भाई सोमाभाई मोदी मतदान के दिन हुए भावुक, मां को किया याद

somabhai_modi

अहमदाबाद,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी मंगलवार को अपनी दिवंगत मां हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि वह स्वर्ग से प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी।

सोमाभाई मोदी ने कहा कि जनता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका भाई तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

पिछले चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए यहां आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर जाकर उनसे मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे।

हीराबा का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था।

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत राणिप इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर नम आंखों के साथ सोमाभाई ने कहा, “मेरी मां अब नहीं रहीं। लेकिन वह अब स्वर्ग से नरेन्द्रभाई को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह अपना वोट डाला।

सोमाभाई मोदी ने राणिप में मतदान केंद्र के बाहर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि दोनों ने एक-दूसरे का हालचाल जाना और स्वास्थ्य के बारे में पूछा।

उन्होंने कहा, ”इस क्षेत्र के लोगों की तरह, मैं भी चाहता हूं कि इस चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें।”