प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना में आज दो रैलियों को करेंगे संबोधित

modi8

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को तेलंगाना में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री नारायणपेट और हैदराबाद में रैलियां करेंगे।

तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए विभिन्न दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम नेता राज्य में चुनाव-प्रचार कर रहे हैं।

तेलंगाना की सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और शनिवार शाम पांच बजे प्रचार अभियान थम जाएगा।

प्रधानमंत्री ने बुधवार को राज्य में दो रैलियों को संबोधित करने से पहले यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में श्री राजराजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।