प्रधानमंत्री मोदी के इस सप्ताह तमिलनाडु के विवेकानंद रॉक मेमोरियल आने की संभावना

j3909ucg_pm-modi_640x480_28_May_24

चेन्नई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आध्यात्मिक प्रवास के लिए 30 मई को तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल आ सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भाजपा नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री के बृहस्पतिवार शाम को कन्याकुमारी के तट पर समुद्र के बीच तमिल संत तिरुवल्लुवर की अखंड प्रतिमा के करीब स्थित सुरम्य वीआरएम में आने की संभावना है। जिसके बाद वह एक जून को दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं।

भाजपा नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उनकी इस यात्रा का पार्टी से जुड़े किसी कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। हमें उनके कार्यक्रम के बारे में एक दिन पहले पता चल जाएगा।’’

प्रधानमंत्री विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर आने के बाद ध्यान लगाएंगे।