प्रधानमंत्री ने चारधाम यात्रा की शुरुआत पर श्रद्धालुओं को बधाई दी

kedarnath-dham

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चारधाम यात्रा के अवसर पर श्रद्धालुओं को बधाई दी और कहा कि यह एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है जिससे लोगों की आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है।

केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा आरंभ हो गई।

दोनों धामों के कपाट सुबह सात बजे खुले और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा के शुभारंभ की बहुत-बहुत बधाई। बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धामों की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है, जिससे उनकी आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है। इस यात्रा पर निकले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। जय बाबा भोलेनाथ!’’