ऑफिस स्पेस के आईपीओ को बोली के पहले दिन मिला पूर्ण अभिदान

IPO-6

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) कार्यस्थल व्यवसाय से जुड़ी कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के पहले दिन दो गुना अभिदान मिला।

कंपनी के 599 करोड़ रुपये के आईपीओ में 86,29,670 शेयर के मुकाबले 1,74,46,143 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 6.02 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 2.76 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 30 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

निर्गम 27 मई को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।