ओडिशा के मुख्यमंत्री का कार्यालय एवं आवास भ्रष्ट समूह के कब्जे में: प्रधानमंत्री मोदी
Focus News 20 May 2024अंगुल/कटक/पुरी (ओडिशा), 20 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा की सत्ता से बीजू जनता दल (बीजद) की विदाई तय होने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि वह राज्य की ‘‘बर्बादी’’ से दुखी हैं।
मोदी ने ढेंकनाल लोकसभा सीट के तहत आने वाले इलाके में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य खनिज संसाधनों से समृद्ध है, इसके बावजूद यहां के लोग परेशान हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री (नवीन पटनायक) का कार्यालय और आवास एक ऐसे समूह के कब्जे में है जिसने राज्य को बर्बाद कर दिया और युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ओडिशा की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है? यह बीजद सरकार है जो कुछ भ्रष्ट लोगों के नियंत्रण में है। मुट्ठी भर भ्रष्ट लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास पर कब्जा कर लिया है। बीजद के छोटे-छोटे नेता भी करोड़पति बन गए हैं।’’
मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजद पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को खनिज संसाधनों के लाभ से वंचित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने 2014 में एक नई खनिज उत्खनन नीति तैयार की थी जिसके तहत ओडिशा को अत्यधिक ‘रॉयल्टी’ मिल रही है।’’
मोदी ने कहा कि ओडिशा को खनिज ‘रॉयल्टी’ के तौर पर 50,000 करोड़ रुपए और जिला खनिज निधि (डीएमएफ) से 26,000 करोड़ रुपये दिए गए। उन्होंने कहा कि यह पैसा सड़कों, विद्यालयों और पेयजल पर खर्च किया जाना चाहिए था, लेकिन बीजद ने इसका ‘‘दुरुपयोग’’ किया।
मोदी ने सवाल किया कि बीजद सरकार ने ओडिशा को क्या दिया है? उन्होंने खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा कि बीजद ने राज्य को भू-माफिया, रेत माफिया, कोयला माफिया और खनन माफिया दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजद विधायक और मंत्री दिन-रात इसी तरह के कामों में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को अपेक्षाकृत अधिक धनराशि आवंटित कर रही है, लेकिन बीजद सरकार इस धन का ‘‘दुरुपयोग’’ कर रही है।
उन्होंने कहा कि बीजद सरकार के हाथों में न तो ओडिशा के खनिज संसाधन और न ही सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित है।
मोदी ने पिछले छह साल से भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार की चाबियों के गायब रहने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यहां तक कि पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर भी इस सरकार के हाथों में सुरक्षित नहीं है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द रहने वाला एक समूह इसके लिए जिम्मेदार है।’’
उन्होंने कहा कि एक विशेष माफिया ने सभी क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और वह राज्य में किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं रहने देता।
मोदी ने कहा, ‘‘ओडिशा में भाजपा के सरकार बनाने पर हम इस माफिया की रीढ़ की हड्डी को तोड़ देंगे।’’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राज्य को अपेक्षाकृत अधिक धनराशि आवंटित कर रही है, लेकिन बीजद सरकार बड़ी परियोजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा डालती है और बाद में मंत्री एवं विधायक ‘‘कट’’ या ‘‘कमीशन’’ लेकर अपने करीबी लोगों को इनके ठेके दे देते हैं।
उन्होंने कहा कि ओडिशा की जनता जानना चाहती है कि बीजद ने रत्न भंडार की चाबियों संबंधी न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट को क्यों दबाया?
मोदी ने कहा, ‘‘इस मामले में बीजद की भूमिका संदिग्ध है। भाजपा सरकार 10 जून को सत्ता में आने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी।’’
उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि रत्न भंडार की चाबी तमिलनाडु में है।
उन्होंने चुनाव के बाद राज्य में ‘डबल इंजन’ की सरकार बनने का दावा करते हुए त्रिशंकु विधानसभा की संभावना को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मीडियाकर्मी कह रहे हैं कि ओडिशा में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी। यह सिर्फ अफवाह है क्योंकि भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। भाजपा ही राज्य के विकास को नई ऊंचाई पर ले जा सकती है।’’
ओडिशा के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के नाम की घोषणा करने की बीजद की मांग का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मुझे राज्य सरकार चलाने का अनुभव है। भले ही मोदी दिल्ली में रहेगा, लेकिन वह यह सुनिश्चित करेगा कि ओडिशा की भाजपा सरकार को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।’’
उन्होंने कहा कि लोगों ने पिछले 25 साल बीजद सरकार पर भरोसा किया। उन्होंने कहा, ‘‘पूरा ओडिशा अब आत्ममंथन कर रहा है कि लोगों को इन वर्षों में क्या मिला है? किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, युवा आजीविका के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं जबकि आदिवासी अंदरूनी इलाकों में स्थिति बदतर है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा के खदानों, जंगलों और पानी जैसे प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा के लोग अत्यधिक गरीबी से जूझने के लिए क्यों मजबूर हैं?’’
उन्होंने कहा कि वह भगवान सोमनाथ की भूमि से भगवान जगन्नाथ की भूमि पर पूजा-अर्चना करने आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी कहा, ‘‘ओडिशा में गरीबी देखकर मेरा दिल दुखता है। ओडिशा को किसने बर्बाद किया? किसने युवाओं के सपने चकनाचूर कर दिए? इससे मुझे अत्यधिक पीड़ा होती है।’’
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक रोड शो किया।
उन्होंने पुरी में मारीचकोट चौराहे से मेडिकल चौराहे तक रोड शो किया। इस दौरान भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल, पुरी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार संबित पात्रा और पुरी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार जयंत सारंगी भी मोदी के साथ थे।
पुलिस ने कहा कि रोड शो के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन किए गए थे।