लोकसभा चुनाव के बाद कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

sissharmaya

बेंगलुरु, 20 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि अभी कैबिनेट में फेरबदल करने की कोई योजना नहीं है। इसी के साथ उन्होंने यह भी दावा किया मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट में से 15 से 20 सीट पर जीत हासिल होगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा लागू पांच गारंटी को बंद करने से भी इनकार कर दिया।

सिद्धरमैया ने ‘प्रेस क्लब ऑफ बेंगलुरु’ द्वारा आयोजित ‘मीट द प्रेस’ के दौरान कहा, ”हम लोकसभा चुनाव के बाद कैबिनेट में फेरबदल करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”बिना किसी कारण के, हम किसी भी गारंटी योजना को नहीं बंद करेंगे।”