नागल जिनेवा ओपन के पहले दौर से बाहर

Sumit-Nagal-2.jpg

जिनेवा, 20 मई ( भाषा ) भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी सुमित नागल जिनेवा ओपन के पहले दौर में अर्जेंटीना के सेबेस्टिएन बाएज से हारकर बाहर हो गए हैं ।

दुनिया के 94वें नंबर के खिलाड़ी नागल को दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी अर्जेंटीना के क्लेकोर्ट विशेषज्ञ प्रतिद्वंद्वी ने 7 . 6, 6 . 3 से हराया ।

नागल ने हार के बाद ट्वीट किया ,‘‘ आज की हार से निराश हूं । लेकिन फ्रेंच ओपन से पहले अच्छी तैयारी हुई । अगला लक्ष्य पेरिस ।’’