मातृ दिवस: राहुल गांधी ने सभी माताओं को प्रणाम किया, शुभकामनाएं दीं

rahulji

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मातृ दिवस पर सभी माताओं को प्रणाम किया और शुभकामनाएं दीं।

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता ने एक वीडियो साझा किया जिसमें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी और कई अन्य महिलाओं के साथ हुई उनकी बातचीत भी शामिल है।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मां शब्दों से परे एक भावना है जिसमें स्नेह, त्याग, धैर्य और शक्ति शामिल है। आज मातृ दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी मातृ शक्ति को प्रणाम करता हूं।’’

वीडियो में कांग्रेस द्वारा अपने लोकसभा घोषणापत्र में महिलाओं के लिए किए गए वादों का भी उल्लेख किया गया है जैसे कि महालक्ष्मी योजना, जिसका लक्ष्य ‘गरीब घर की एक महिला’ को सालाना एक लाख रुपये प्रदान करना और वर्ष 2025 से केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देना शामिल है।