दमदम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में ममता बनर्जी ने किया रोड शो

140-vips-to-grace-mamata-banerjees-swearing-in-today

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दमदम लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सौगत रॉय के समर्थन में एक रोड शो किया और इस दौरान दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तक पैदल यात्रा की।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ दमदम के सांसद और पार्टी प्रत्याशी रॉय के अलावा प्रदेश सरकार में सरकार में मंत्री सुजीत बोस भी मौजूद थे। ममता ने वहां मौजूद भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, इस दौरान हजारों लोग पार्टी के झंडे और पार्टी के चिन्ह वाले गुब्बारे लेकर उनके साथ चल रहे थे।

रोड शो दोपहर करीब 3.30 बजे बेलघरिया राथ्ताला क्रॉसिंग से शुरू हुआ और कमरहाटी एवं बारानगर विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए लगभग एक घंटे के बाद सिंथी पर समाप्त हो गया।

लाउडस्पीकर पर लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के प्रचार गीत को बजाया गया। रोड शो में भाग लेने वाले लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की।

दमदम निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा।