टूह्माले पास (फ्रांस), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पिरिनी में एक दूरस्थ पर्वतीय दर्रे में मंगलवार को एक निजी बैठक के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मेज़बानी कर रहे हैं।
चिनफिंग सोमवार को फ्रांस की यात्रा पर पहुंचे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कारोबारी विवाद और यूक्रेन युद्ध से जुड़े मुद्दे ही हावी हैं।
मैक्रों ने स्पेन की सीमा के नजदीक टूह्माले दर्रे में चीन के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है। इस स्थान पर मैक्रों ने बचपन में अपने दादी के साथ वक्त बिताया था। इससे पहले पिछले साल जब मैक्रों चीन की यात्रा पर थे तब चिनफिंग उन्हें गुआंगदोंग प्रांत के गवर्नर के आवास ले गए थे जहां चीन के राष्ट्रपति के पिता कभी रहते थे।
टूह्माले दर्रे में बर्फ की चादर बिछी हुई है और वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। टूह्माले दर्रे की ओर जाने वाली सड़कों को अधिकारियों ने मंगलवार को बंद कर दिया।
चिनफिंग वैश्विक तनाव के बीच रिश्तों को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए यूरोप की यात्रा पर हैं। वह सर्बिया और हंगरी भी जाएंगे।