लोकसभा चुनाव: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से नामांकन दाखिल किया

02_05_2024-omar_1_23709438

श्रीनगर, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नेकां के कोषाध्यक्ष शम्मी ओबेरॉय और जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी एन मोंगा के साथ अब्दुल्ला ने बारामूला के निर्वाचन अधिकारी मिंगा शेरपा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और अलगाववादी से नेता बने सज्जाद लोन से है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इस सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद मीर फयाज को मैदान में उतारा है।

इस सीट से नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तीन मई है जबकि मतदान 20 मई को होगा।