लार्सन एंड टुब्रो के भवन एवं कारखाना कारोबार को मिले कई ठेके

L-T

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) इंजीनियरिंग व निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के भवन एवं कारखाना कारोबार को कई ठेके मिले हैं।

कंपनी को कोलकाता में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर के निर्माण के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज कोलकाता से ठेका मिला है।

इसमें 605 बिस्तर वाला अस्पताल और एक मेडिकल कॉलेज शामिल है। इस परियोजना को 60 महीने की अवधि में दो चरणों में पूरा किया जाना है।

एलएंडटी के भवन एवं कारखाना कारोबार को कई ‘ऐड-ऑन ऑर्डर’ भी मिले हैं।

लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उन्न्त विनिर्माण व सेवाओं के कारोबार में है।