टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे लामिछाने, अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार

काठमांडू, नेपाल के शीर्ष लेग स्पिनर संदीप लामिछाने टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि ने अमेरिका ने दूसरी बार उनके वीजा आवेदन को नामंजूर कर दिया।

अमेरिका ने पिछले सप्ताह उनका वीजा आवेदन नामंजूर कर दिया था। इसके बाद नेपाल सरकार और नेपाल क्रिकेट संघ ने दोबारा आवेदन किया था।

नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान ने कहा,‘‘आवश्यक पहल करने के बावजूद अमेरिकी दूतावास ने राष्ट्रीय खिलाड़ी लामिछाने को वीजा देने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है।’’

लामिछाने को एक 18 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के आरोप में 2022 में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

लामिछाने को इस साल जनवरी में दोषी पाया गया था, लेकिन ‘सबूतों के अभाव’ में उन्हें बरी कर दिया गया और क्रिकेट संघ ने उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी।