जून में ऑन एयर होगा, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’

khatron_ke_khiladi

रोहित शेट्टी व्‍दारा होस्‍ट किए जाने वाला मोस्‍ट पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सबसे चर्चित स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो में से एक है। अब हर कोई इसके नए सीजन ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर रोहित शेट्टी इस सीजन में भी बतौर होस्ट नजर आएंगे। इस शो के लिए मेकर्स सही कंटेस्टेंट और लोकेशन चुनने में जुटे हुए हैं। वो इस बार शो में स्टंट को ज्यादा खतरनाक करने का प्लान बना रहे है, इसलिए उन्होंने शो के लिए नई जगह चुनने का फैसला किया है।

हर साल इस शो की शूटिंग केपटाउन में होती है लेकिन इस साल इस शो की शूटिंग यूरोप के रूमानिया शहर के अलावा थाईलैंड या जॉर्जिया में करने की प्‍लानिंग चल रही है।

कहा जा रहा है कि मेकर्स ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की शूटिंग मई से शुरू करना चाहते हैं, ताकि यह शो जून से ऑनएयर हो सके।  शो के लिए कास्टिंग का काम जोरों पर है। अब तक  ऐसे कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं जो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

कथित तौर पर अभिषेक कुमार, निमृत कौर अहलूवालिया, मन्नारा चोपड़ा, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हन, एल्विश यादव, अंकिता लोखंडे, नील भट्ट, मनस्वी ममगई, जिया शंकर, शोएब इब्राहिम, विवेक दहिया, हेली शाह, फिरोजा खान उर्फ खानजादी और अदिति शर्मा के साथ मेकर्स की बातचीत का दौर चल रहा है।

कहा जा रहा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार मोहसिन खान से भी शो के लिए संपर्क किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें  सबसे ज्यादा फीस के साथ ऑफर मिला हैं और अगर मोहसिन शो साइन करते हैं तो वह इस बार, इस शो के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट होंगे।  मोहसिन खान को आखिरी बार ‘जब मिला तू’ में ईशा सिंह, प्रतीक सहजपाल के साथ देखा गया था।

कयास लगाये जा रहे हैं कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से, टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे टेलीविजन पर कमबैक कर सकती हैं। वे आखिरी बार शो ‘मैडम सर’ में एक कैमियो रोल में नजर आई थी।

सूत्रों की मानें तो शिल्पा ने शो में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करने की हामी भर दी है हालांकि अब तक उन्होंने कोई ऑफिशियल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।

उल्‍लेखनीय है कि इसके पहले 2016 में शिल्‍पा को ‘खतरों के खिलाड़ी के लिए फाइनल किया गया था लेकिन बाद में उनके अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से मेकर्स के साथ को-ऑर्डिनेट न करने के आरोप में उन्हें  शो से रिप्लेस कर दिया गया था।

शिल्पा शिंदे के अलावा, राजन शाही के टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुपमा के बेटे का किरदार निभाने वाले स्टार सागर पारेख का नाम भी इस शो के लिए सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी ने उन्हें  ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के लिए अप्रोच किया है हालांकि अभी तक सागर ने शो में जाने की पुष्टि नहीं की है।

सागर पारेख को तब पहचान मिली जब उन्होंने शो ‘अनुपमा’ में समर के रूप में पारस कलनावत की जगह ली।  इसके बाद समर ने ‘झलक दिखला जा 11’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।  

एक और जहां ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ पार्टिसिपेट कर चुके एक्टर-डांसर नील भट्ट, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम जिया शंकर और ‘झलक दिखला जा 11’ फेम दीपिका कक्कड़ के पति एक्टर शोएब इब्राहिम शो में शामिल होने के लिए अपनी रजामंदी दे चुके हैं, वहीं यह भी तय माना जा रहा है कि सीरियल ‘दो चुटकी सिन्दूर’ की एक्ट्रेस राधिका मुथुकुमार भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इस नए सीजन में नजर आ सकती हैं।

 टीवी के पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में प्राची का किरदार निभाने वाली नीति टेलर को लेकर कहा जा रहा है कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ में एंट्री कर सकती हैं।

रोहित शेट्टी के शो के निर्माताओं व्‍दारा नीति से संपर्क किए जाने की खबरें आ रही है हालांकि नीति ने अभी शो के लिए हां नहीं किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टेस को प्रस्ताव पसंद आया है।

 इसके अलावा स्टैंड-अप कॉमेडियन से रियलिटी स्टार बने अभिनेता मुनव्वर फारुकी भी रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में शामिल होने वाले थे। उन्‍होंने तो बाकायदा  निर्माताओं को अपनी सहमति दे दी थी लेकिन वीजा के लिए कुछ समस्याएं आ जाने की वजह से उन्हें शो से पीछे हटना पड़ा।